तेज रफ्तार ट्रक एक व्यक्ति को 2 किलोमीटर घसीटता ले गया, मौके पर ही मौत
AJ डेस्क: रांची के रातू थाना क्षेत्र के NH-75 पर टेढ़ा पुल के नजदीक रविवार को एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक व्यक्ति को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और व्यक्ति को करीब 2 किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक चान्हो थाना क्षेत्र के हुटार गाँव का 50 वर्षीय चारो उरांव बताया जाता है। जो पेशे से एक सब्जी विक्रेता था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह वो अपने बाइक पर मटर लाद कर मांडर बाजार बेचने जा रहा था। इसी दौरान टेढ़ा पुल के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मृतक का बाइक और उसपर लदा मटर तो वही बिखर गया लेकिन चारो उरांव ट्रक में ही फंसा राह गया। इसके बाद ट्रक चारो उरांव को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद ट्रक बिना रुके वहाँ से भाग निकला। घटना में चारो उरांव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रातू थाना को दी। जिसके बाद रातू पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा कर के घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर ट्रक और उसके ड्राइवर को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
