वर्चस्व की जंग बदला खूनी संघर्ष में: मुराईडीह में दो गुटों के बीच चली गोली, पुलिस छावनी में तब्दील
AJ डेस्क: कोयले पर वर्चस्व को लेकर मंगलवार को एक बार पुनः कोयलांचल गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। पिछले एक सप्ताह से दो गुटों में वर्चस्व को लेकर चली आ रही आंशिक झड़प आज एक युद्ध में बदल गया। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दोनों गुटों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल बरोरा एरिया के मुराईडीह कोलियारी में आज विधायक ढुल्लू महतो गुट और झामुमो नेता कारू यादव गुट आपस मे भीड़ गए। कोयला लोडिंग को लेकर पिछले एक सप्ताह से चली आ रही तनातनी आज खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से मौके पर जुटे लोगों ने पहले एकदूसरे पर पत्थरो से हमला किया, इसके बाद यहाँ गोलियों की गूंज भी सुनाई देने लगी। जिससे पूरा इलाका दहशत में डूब गया। इसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बाघमारा पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने घटना स्थल पर उत्पात मचा रहे लोगों पर लाठियां भांज स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है।

घटना के कारणों के पीछे की वजह पर गौर करें तो, झामुमो नेता कारु यादव के करीबी कन्हाई चौहान के ट्रकों में कोयले की लोडिंग विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने पिछले कई दिनों से बंद करा दिया है। जबकि विधायक समर्थकों के डीईओ धारकों के ट्रकों में कोयले की लोडिंग लगातार जारी है। विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों का कहना है कि 20 ट्रकों की लोडिंग की राशि कन्हाई चौहान ने अबतक मजदूरों को नही दिया है, इसी वजह से उनके ट्रकों में कोयले की लोडिंग रोकी गई है। वहीं इससे नाराज जेएमएम नेता कारू यादव समर्थक पिछले एक सप्ताह से अपना वर्चस्व पुनः प्राप्त करने को लेकर ढुल्लू समर्थकों के सामने डटे हुए थे, जो आज दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष का रूप अख्तियार कर लिया।

घटना की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंची इलाके की डीएसपी निशा मुर्मू ने पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा, ‘फिलहाल लोकल सेल को बंद कर दिया गया है और दोनों गुटों पर एफ आई आर करने की तैयारी की जा रही है।’
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
