पाकुड़ के लब्दा घाटी में पहाड़ से टकराया ट्रक, ड्राइवर-खलासी समेत तीन की मौत
AJ डेस्क: पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-कुंजबोना सड़क पर लबदा घाटी में रविवार की देर रात ट्रक पलटने से ड्राइवर-खलासी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे पहाड़ से टकराने की वजह से हुआ। वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गैस कटर के माध्यम से केबिन को काट कर तीनों का शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
मृतकों में ड्राइवर पश्चिम बंगाल स्थित मालदा जिले के दरगाहपाड़ा निवासी 22 वर्षीय मोफिजुद्दीन शेख, उसका 17 वर्षीय दोस्त राज शेख और 18 वर्षीय खलासी सादिल शेख शामिल है। तीनों गोड्डा के सिंदरी से साल का पत्ता लोड कर सिमलोंग कुंजबोना के रास्ते मालदा जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार लबदा घाटी में ट्रक की रफ्तार तेज थी और इसी बीच ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन हट गया। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रक सीधे सड़क किनारे पहाड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
