चिरकुंडा: तेज गति में नदी में कुदाया कार, युवक की हुई मौत, कारण की जांच शुरू
AJ डेस्क: धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी के करीब 20 फीट गहराई में सोमवार को लोगों ने एक सफेद रंग की कार डूबी हुई देखी। जिसकके बाद लोग भाग कर कार के पास पहुंचे। कार का जब ड्राइविंग सीट का गेट खोला गया तो उसपे एक युवक की लाश मिली। मृत युवक की पहचान 30 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है। युवक ECL का स्टाफ बताया जा रहा है। लोगों की माने तो रविवार की रात युवक अपने कॉलोनी से तेज रफ्तार के साथ कार चलाता हुआ निकला था। जिसके बाद आज नदी की गहराई में कार समेत उसकी लाश मिली है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही JCB की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। यह हादसा है या फिर सुसाइड, पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक राहुल कुमार कुमारधुबी के कोलियरी कॉलोनी में रहा करता था। वो माले नेता नागेंद्र कुमार का दामाद था। राहुल के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह जब लोग नदी की ओर गए तो सफेद रंग की इंडिका कार को नदी में डूबा देखा। इसके बाद यह जानकारी पूरे इलाके में जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद स्थानीय युवक तैरते हुए कार के पास पहुंचे तो अंदर ड्राइविंग सीट पर राहुल को गिरा देखा। जिसके बाद कार का दरवाजा खोल राहुल को बाहर निकाला गया और पास के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
