पूंजीपतियों को भाजपा ‘कर्ज’ नही, ‘बैंक’ देने की तैयारी में- दीपांकर
AJ डेस्क: धनबाद के हाउसिंग कालोनी स्थित अमेडकर भवन में भाकपा माले के केंद्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ अडानी-अंबानी को ही फायदा पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के हर क्षेत्रों का निजीकरण हो रहा है, देश को बेचा जा रहा है वो देश की जनता के लिए अच्छा संकेत नही है। उन्होंने कहा कि किसी को नहीं पता था कि रेलवे का निजीकरण होगा, कोयला उद्योग को भी निजीकरण कर दिया जाएगा, यही नहीं जिन बैंको से बड़े पूँजीपत्ति कर्ज लेकर विदेश भाग रहे थे उन बैंको को भी निजीकरण किया जा रहा है। यानि बड़े पूँजीपत्तियो को भाजपा अब कर्ज नही, बल्कि पूरा बैंक ही देने जा रही है। इसलिए मजदूर लगातार निजीकरण के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन कर रहे है। जिसे भाकपा माले भी समर्थन कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार कहती है की नौजवानो को रोजगार का अवसर मिलेगा और वहीं रोजगार के नाम पर अमित शाह कहते हैं भीख मांगो, मोदी कहते है पकौड़ा बेचो, लेकिन नौजवानों की मांग है कि उन्हें सुरक्षित, सम्मानजनक और उस रोजगार के एवज में ऐसा वेतन मिले जो इस महंगाई में भी उन्हें जिंदा रख सके।
उन्होंने यह भी कहा कि निजी करण से आरक्षण पर भी खतरा है। क्योंकि जब सरकारी काम ही नहीं रहेगा तो SC-ST के लिए आरक्षण कहां से मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में मोदी ने जनता के बीच कई बड़े-बड़े वादे किए है। जिसमें एक वादा यह भी गया है कि 33% महिलाओं के लिए आरक्षण दिया जाएगा, तो मेरा कहना है कि ये आरक्षण अभी तक क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केजी से पीजी तक की लड़कियों के लिए शिक्षा मुफ्त करने की बात कही थी, लेकिन जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों में अभी तक यह लागू क्यों नहीं किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में भी हेमंत सोरेन सरकार का 1 साल पूरा हो गया, लेकिन लोगों में सरकार के प्रति जो उम्मीद थी वह उम्मीद अब तक पूरा नहीं हो सका। सरकार ने रोजगार को लेकर जो वादे किए थे वो वादे भी कोरे साबित हुए। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगो से जो वादे किए थे, लोगों को सरकार से जो आकांक्षा है उसके हिसाब सरकार काम करेगी।
इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, लेकिन इस सरकार के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा में लगभग शामिल लोग तृणमूल पार्टी के हैं। जिसे तृणमूल से तोड़कर भाजपा में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा और तृणमूल में ही टक्कर थी, इसलिए इस बार के चुनाव में भाकपा माले कुल 12 सीट पर ही चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि 2016 में जहां-जहां से वामपंथी उम्मीदवारों की जीत हुई थी हम लोग उसी वामपंथियों को समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने शेष सभी सीटों पर जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को हराने के लिए जिन लोगों को भी वोट देना है उन्हें वोट दे, परंतु भाजपा को बंगाल से उखाड़ कर फेंक दें।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
