जामाडोबा में कोरोना विस्फोट, उपायुक्त ने किया इलाके का निरीक्षण
AJ डेस्क: कोरोना की दूसरी लहर में धनबाद के टाटा जामाडोबा में कोरोना विस्फोट हुआ है। यह संक्रमण के दस नए मामले पाए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन रेस हो गई है। जिला के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ शनिवार को जामाडोबा का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने कंटेंमेंट जोन बनाने के साथ ही पूरी कॉलोनी के लोगों का कोरोना जाँच कराने के निर्देश दिया हैं। इस दौरान उपायुक्त ने टाटा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया।
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जामाडोबा में एक साथ दस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इसके लिए कंटेन्मेंट जोन बनाने के साथ ही कोरोना जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि फिलहाल पैनिक होने की जरूरत नही है। जिला प्रशासन पूरी तरह से इससे निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि 60 बेड की आईसीयू वार्ड तैयार है। बेड की कोई कमी नही है। कोरोना जांच के बाद ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन दोनो दिशा में तेजी के साथ कार्य चल रहा है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
