समाजसेवी अशोक सिंह ने दिया एम्बुलेंस, मंत्री आलमगीर ने हरा झंडा दिखा किया रवाना
AJ डेस्क: रविवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से पहली बार धनबाद में एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन धनबाद परिसदन में सूबे के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने किया एवं झंडा दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।
निशुल्क एम्बुलेंस सेवा उद्घाटन के अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस नेता सह समाजसेवी अशोक कुमार सिंह के योगदान की जमकर तारीफ़ की और कहा कि कोरोना काल में मरीजों को मदद पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सब एक दिन मिलकर कोरोना के इस जंग को जीतेंगे। कोरोना के संकट में सक्रिय रुप से कार्य कर रहे धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी को उन्होंने बधाई दी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
