बिहार में अब एक जून तक लॉक डाउन की घोषणा
AJ डेस्क: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के बाद राज्य की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए फिर से बढ़ा दिया है। इसी के साथ बिहार में लॉकडाउन 2021 पार्ट-3 का ऐलान हो गया है। अब बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। बिहार में लॉकडाउन पार्ट-3 का ऐलान सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर किया।
इसके साथ ही बिहार सरकार की ओर से लॉकडाउन पार्ट-3 के लिए गाइडलाइस भी जारी कर दी गईं। जिसके मुताबिक, राज्य सरकार के सभी कार्यालय इस दौरान बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन, डाक, दूरसंचार, बिजली, स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, जलापूर्ति आदि सहित जरूरी सेवाओं के कार्यालय पहले की तरह की काम करेंगे।
इससे पहले सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा कि “कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।”
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
