भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भोजन वितरण से रक्तदान तक किया गया, कोरोना योद्धा भी हुए सम्मानित
AJ डेस्क: केंद्र में भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर धनबाद महानगर में रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें भाजपा की तरफ से ‘सेवा ही संगठन’ के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। धनबाद भाजपा की माने तो जिले में 180 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां भोजन वितरण से लेकर रक्तदान तक का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
भाजपा किसान मोर्चा महानगर कमिटी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद भाजपा विधायक राज सिन्हा समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। वहीं धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित करते दिखे।

मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस वक्त भाजपा ने सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया था। इसी वजह से पार्टी ने सेवा ही संगठन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें रक्तदान, भोजन दान, अन्नदान जैसे कार्यक्रम प्रमुख हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
