दो वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखा सांसद ने किया रवाना
AJ डेस्क: राज्य सरकार की पहल पर मंगलवार को 45+ लोगों के लिए धनबाद सदर अस्पताल से दो मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर धनबाद सांसद पीएन सिंह के अलावा धनबाद विधायक राज सिन्हा, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, सिविल सर्जन सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
इस मौके पर सांसद पीएन सिंह ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है। जो लोग बुजुर्ग हैं और जो चलने में असमर्थ है अपने घरों से नहीं निकल सकते है वैसे लोगों को इस वाहन के माध्यम आसानी से टीकाकरण किया जा सकेगा। यह वाहन लोगों के मोहल्लों और घरों तक पहुंचेगी। इसके साथ ही धनबाद में पिछले कई दिनों से 18+ लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्य बंद पड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर के भी सरकार से समक्ष बात रखी जाएगी।
वही मौके पर मौजूद विधायक राज सिन्हा ने भी सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है। जो लोग घरों से नहीं निकल पाते हैं उनके लिए यह वाहन काफी सुविधा प्रदान करने वाला है।
इस दौरान धनबाद के डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने कहा कि आज बहुत ऐसे लोग हैं जो घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं वैसे लोगों के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन रवाना किया गया है। उन्होंने 18+ लोगों के टीकाकरण के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी 18+ लोगों के लिए फिलहाल वैक्सीन नहीं आया है। बहुत जल्द ही 18 प्लस लोगों के लिए भी टीका आ जाएगा। जिसके बाद युवाओं को भी कोरोना म टीका देने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
