कोरोना के खिलाफ जंग में उतरा ड्रोन, आकाश मार्ग से दाग रहा सैनिटाइज मिसाइल
AJ डेस्क: कोल इंडिया और बीसीसीएल की तरफ से धनबाद में कोरोना से बचाव को लेकर एक अच्छी पहल की शुरुआत की गयी है। दरअसल कोरोना के खिलाफ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बीसीसीएल ने धनबाद में ड्रोन से सैनिटाइजेशन की शुरुआत की है। ऐसी पहल धनबाद सहित पूरे झारखंड में पहली बार की गई है।
शुक्रवार को धनबाद के जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल के कोविड-19 सेंट्रल अस्पताल को ड्रोन के द्वारा सैनिटाइज किया गया। ड्रोन के सहारे आकाश से सेंट्रल अस्पताल और उसके चारों ओर सैनिटाइज किया गया।

कोरोना योद्धा के रूप में विकसित इस ड्रोन सैनिटाइजर के संचालक ने इसके खासियत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ड्रिन एक बार में 10 लीटर सैनिटाइजर लेकर उड़ने और सेनेटाइज करने की क्षमता रखता है। फिलहाल दो ड्रोन को कोल इंडिया और बीसीसीएल के द्वारा मंगवाया गया है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
