आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी जोड़े,हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद हुई उनकी शादी
AJ डेस्क: धनबाद के धनसर थाना क्षेत्र के गांधीनगर शिव मंदिर रोड में बीती रात एक प्रेमी जोड़े को स्थानीय लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इस दौरान काफी हो हंगामा हुआ। जिसके बाद दोनों को धनसार थाना के हवाले कर दिया गया। धनसार थाना में भी शुक्रवार की सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इसके बाद दोनों ओर से युवक और युवती के परिजन सहित समाज के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों की शादी करवाने की बात की गई।
पहले तो लड़का धर्मेंद्र साहू के परिजन शादी से मना कर रहे थे लेकिन काफी दबाव के बाद धर्मेंद्र साहू के पिता इस शादी के लिए राजी हुए। तब जाकर पुलिस और समाज के लोगों की मौजूदगी में धनसार थाना के समीप एक मंदिर में विधि विधान के साथ दोनों जोड़े की शादी करा दी गई।

स्थानीय समाजसेवी सोनी सिंह ने बताया कि प्रेमी धर्मेंद्र साहू और प्रेमिका विशाखा गुप्ता में लगभग 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर के गांधीनगर में पहले भी विवाद हो चुका है लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे। मिलना जुलना भी होता रहता था। समाज के लोगो ने भी दोनों का शादी करवाना ही बेहतर समझा और अंततः आज पुलिस और समाज के लोगो में सहमति के बाद दोनों का विवाह करा दिया गया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
