गोबिंदपुर पुलिस ने कोयला डिपो में छापा मार अवैध कोयला जब्त किया, तीन गिरफ्तार
AJ डेस्क: धनबाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध कोयला तस्करों पर कार्रवाई करते हुए निर्मला अस्पताल के विपरीत दिशा में स्थित एक कोयला डिपो पर छापेमारी की। छापेमारी होते ही कोयला डिपो में भगदड़ मच गई। कोयला तस्कर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान छापेमारी दल ने खदेड़ कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसने पूछताछ जारी है। इस संबंध में दारोगा दीपक झा ने बताया कि छापेमारी में डिपो के भीतर भारी मात्रा में अवैध कोयला एवं दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया है। फिलहाल पुलिस इस अवैध धंधे के मुख्य सरगना का पता लगाने में जुटी है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
