प्रशासनिक अधिकारियों ने बाल सुधार गृह को खंगाला
AJ डेस्क: धनबाद के बाल सुधार गृह में बुधवार को जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने दबिश दी। इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद, एएसपी मनोज स्वर्गीयार तथा सीओ प्रशांत लायक मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह में कई प्रकार की अनियमितताओं तथा बंदियों के अनैतिक कार्य में लिप्त होने की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी। जिसको लेकर उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर एक संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की गई।
धनसर थाना क्षेत्र के बरमसिया के भूदा स्थित बाल सुधार गृह में छापेमारी के दौरान टीम के द्वारा गहन जांच पड़ताल किया गया और बाल बंदियों से कई जानकारियां ली गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों बाल सुधार गृह में काफी उत्पात हुआ था। साथ ही बाल सुधार गृह के बाहर सड़क पर आने जाने वाले लोगों पर पत्थर भी फेंके जा रहे थे। जिसे लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

छापेमारी के बाद धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाल सुधार गृह में किसी भी तरह की आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई घटनाओं को लेकर बाल सुधार की जानकारी लेने और रूटिंग जांच के तहत यह औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों से सारी व्यवस्था और खाने पीने की जानकारी भी ली गई जो संतोषजनक रहा।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
