सदर अस्पताल पहुंचा 2 पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट, सप्ताह भर में हो जाएगा चालू
AJ डेस्क: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के सौजन्य से शनिवार को 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट गुजरात के अहमदाबाद से सदर अस्पताल पहुंचा। दोनों पीएसए प्लांट को क्रेन से उतारकर अस्पताल परिसर में रखा गया।
इस अवसर पर हर्ल के विशाल थदानी ने बताया कि उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने विभिन्न संगठनों से सीएसआर के तहत जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का अनुरोध किया था। इसी कड़ी में हर्ल ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत सदर अस्पताल में 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का संकल्प लिया था। आज दोनों प्लांट गुजरात के अहमदाबाद से चलकर यहां पहुंच गए हैं। एक सप्ताह के अंदर इसे युद्ध स्तर पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के लिए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण गुप्ता, साइट हेड हिम्मत सिंह चौहान, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन रॉय का काफी सहयोग रहा। उन्हीं के प्रयास से आर्डर प्लेस करने के बाद समय सीमा में दोनों प्लांट की आपूर्ति सुनिश्चित हुई।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
