बिहार : दरभंगा के रास्ते एक दिन पहले ही प्रवेश कर गया मानसून
AJ डेस्क: बिहार में बीते 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ मानसून आज 1 दिन पहले ही राज्य में प्रवेश कर गया है। दक्षिण पश्चिमी मानसून इस साल पूर्णिया, बांका व जमुई के रास्ते न होकर दरभंगा के रास्ते प्रवेश कर गया है। मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि इसके पूरी तरह से 24 घंटे के अंदर सक्रिय होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि मानसून ने समय से पहले आकर 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले 2008 में समय से पहले 8 जून को मानसून प्रवेश कर गया था। इस साल राज्य में जून में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में प्रदेशभर में जमकर बारिश होने के आसार है।
बिहार के कई जिलों में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पटना, वैशाली और सारण, भोजपुर, रोहतास, खगड़िया और बेगूसराय जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और मध्यम तेज बारिश की संभावना है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
