लावारिस जानवरों ने तोपचांची में एक होनहार छात्र की जान ले ली
AJ डेस्क: सड़क पर बेधड़क घूमते लावारिस मवेशियों की वजह से आज एक लायक बेटे और होनहार छात्र की जान चली गई। मृतक एयर फोर्स की परीक्षा में शामिल होने धनबाद जा रहा था। इसी दौरान तोपचांची स्थित NH- 2 पर अचानक सड़क पर मवेशियों के झुंड के आ जाने से उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद से छात्र के घर पर चीख पुकार मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार गोमो के शर्मा कॉलोनी निवासी अनिल शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र शोमिल शर्मा अपने फुफेरे भाई अमित के साथ बाइक से एयर फोर्स की परीक्षा देने धनबाद जा रहा था। इसी दौरान तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित कांडेडीह के समीप जीटी रोड पर अचानक मवेशियों के एक झुंड आ गया। जिसे देख बाइक सवार ने ब्रेक लगा दी। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया और कुछ दूर तक उन्हें रगड़ते हुए ले गया। जिससे शौमिल की घटनास्थल पर हो मौत गई। जबकि ग्रामीणों की मदद से अमित को 108 एम्बुलेंस से धनबाद के SNMMCH भेज दिया गया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तोपचांची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शोमिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। इधर उसके घर पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, जबकि पूरे मुहल्ले में मातम पसरा है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
