महुदा और निरसा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
AJ डेस्क: धनबाद में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई। पहली दुर्घटना महुदा थाना क्षेत्र हुई तो वहीं दूसरी दुर्घटना धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में घटी है।
पहला सड़क हादसा महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग के तेलमोच्चो के समीप हुआ। जहां ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। महुदा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के SNMMCH भेज दिया है।

वहीं दूसरी घटना निरसा बाजार की है। इस संबंध में बताया जाता है कि बिहार से चिरकुंडा जा रही अरमान बस निरसा बाजार में एक यात्री को उतारने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और निरसा मुख्य बाजार के सड़क किनारे खड़ी एक मालवाहक टेंपू जिसपे लदे केले को उतारा जा रहा था उससे जा टकराई। जिसके चपेट में आया टेम्पू चालक गोविंदपुर के करमाडीह निवासी संजय विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी जोरदार थी कि बस टेंपो को टक्कर मारती हुई सीधे निरसा रोड किनारे स्थित खालसा होटल के मुहाने तक पहुंच गई।
घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने टेंपो चालक को बाहर निकाला और निरसा पुलिस गश्ती दल को इसकी सूचना दी। इसके बाद निकट के ही एक स्वास्थ्य चिकित्सक को बुलाया गया। जिन्होंने घायल चालक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
