युवती को छेड़ने वाले कुन्दा के BDO की जमकर हुई धुनाई
AJ डेस्क: इश्क फरमाने के चक्कर में एक बीडीओ साहब की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। हुआ ये कि गुरुवार सुबह इश्क के चक्कर में चतरा जिले के कुंदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार राम एक घर में पहुंच गये। घर में घुस कर उन्होंने एक युवती का हाथ पकड़ा और जबरदस्ती उसे अपनी पत्नी बताते हुए उसे घर से बाहर निकालने लगे। जिसपर हंगामा हो गया और युवती के परिजनों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की जमकर धुनाई शुरू कर दी।
युवती के परिजनों ने पीटते-पीटते बीडीओ को घर से बाहर निकाला। इतने से परिजनों का मन नहीं भरा तो उन्होंने घर के बाहर सबके सामने बीडीओ साहब की लात और घूंसों से धुनाई कर दी। मामला बढ़ता देख आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी को तुरंत अपनी सुरक्षा में लेकर उन्हें उनके आवास तक पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार बीडीओ श्रवण कुमार राम शादीशुदा हैं, लेकिन प्रखंड कार्यालय के नजदीक रहनेवाली एक लड़की को अपना दिल दे बैठे। पिछले डेढ़ वर्षो से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती का कहना है कि पहली पत्नी के रहते वह बीडीओ के साथ शादी नहीं कर सकती है। इसलिए वह बीडीओ साहब से दूरी बना रही थी।
लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजे बीडीओ साहब युवती के घर पहुंच गए और उसका हाथ पकड़कर अपने साथ बाहर लेकर जाने लगे। घर वालों ने जब इसका विरोध किया, तो बीडीओ ने लड़की को अपनी पत्नी बताया। इसपर घरवालों ने उनकी कुटाई शुरू कर दी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
