अनलॉक से राहत : 9 से 12 तक की स्कूलें शर्तों के साथ खुलेंगी, कई और मिली छूट
AJ डेस्क: करीब 100 दिनों के बाद झारखंड में एक बार फिर से जनजीवन सामान्य होने जा रहा है। दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट देने का फैसला लिया गया है। इसके तहत राज्य में अब स्कूल-कॉलेजों को खोलने का भी निर्णय लिया गया है।
9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं तक के स्कूल अब दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। वहीं होटल और रेस्टोरेंट अब रविवार 10 बजे तक खुल सकेंगे। इसके साथ हीशादी समारोह में अब 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही सरकार ने इंटर स्टेट बसों को भी चलाने की अनुमति दे दी है।
ज्ञात हो राज्य में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना को काबू करने के लिए राज्य में 22 अप्रैल से सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया था। सप्ताह दर सप्ताह इसमें लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही थी। वहीं जून से कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद बंद झारखंड को खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब स्थिति लगभग पूरी तरह सामान्य होने की ओर अग्रसर है।

अनलॉक हुआ झारखंड-
-शर्तों के साथ 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की मिली इजाजत।
-स्कूल के साथ कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की मिली अनुमति।
-वैक्सीन लेने के बाद 18 साल से उपर के छात्र जा सकेंगे कोचिंग।
-रविवार को आवश्यक सेवाओं के साथ राशन की दुकानें भी खुलेंगी।
-स्कूलों में दिन के 12 बजे तक ही हो सकेगी ऑफलाइन पढ़ाई।
-सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।

इन पर जारी रहेंगी पाबंदियां-
-9वीं से नीचे के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
-आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, लाभुकों को घर पर सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी।
-खुली जगह पर 100 व्यक्ति से अधिक के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा।
-धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।
-मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी।
