अनानास लेकर जा रहे पिकअप वैन में तोपचांची पुलिस ने पकड़ा 36 पेटी शराब
AJ डेस्क: धनबाद के तोपचाँची थाना क्षेत्र स्थित कबीर डीह बस्ती में रविवार के सुबह एक आनानास से भरे पीकप भेन में छापेमारी कर तोपचाँची पुलिस ने 36 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। शराब आनानास से भरे पिकअप वैन में छिपा कर रखे गए थे। जिसे बिहार भेजने की तैयारी थी। तोपचाँची पुलिस अनानास से भरे पिकअप वैन और अंग्रेजी शराब की पेटियों को जब्त कर थाना ले आई है। फिलहाल इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अवैध शराब कारोबारियों द्वारा पिकअप वैन संख्या जेएच10बीए/ 5664 में शराब के उपर आनानास लादकर कर बिहार भेजने की तैयारी थी। इसी बीच आज सुबह पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब सहित वैन को जब्त कर लिया।
