तोपचांची के सीमेंट फैक्ट्री में रेड, नामी गिरामी कम्पनियों का खाली बोरी बरामद

AJ डेस्क: धनबाद के तोपचांची थाना अंतर्गत ब्राह्मणडीह से गंगापुर जाने वाले रास्ते पर स्थित आलोक जैन की सीमेंट फैक्ट्री में रविवार को पुलिस ने छापामार कर दर्जनों बोरी नकली सीमेंट और एक हजार से अधिक अलग-अलग नामी गिरामी कंपनियों खाली बोरी बरामद किया है। जिसे जब्त कर पुलिस तोपचांची थाना ले आई। इस दौरान सीमेंट कंपनी श्री जंग रोधक के टार्क डिटेक्टिव एजेंसी के लोग भी मौजूद थे।

 

 

इस संबंध में मुंबई से आए श्री जंग रोधक सीमेंट कंपनी के कैलाश नाथ तिवारी ने बताया कि काफी दिनों से आलोक जैन की फैक्ट्री में नकली सीमेंट बनाने की शिकायत कंपनी के जाँच एजेंसी को मिल रही थी। उसी के आलोक में आज यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कक इस बाबत तोपचांची थाना में एफआईआर दर्ज कर कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि आलोक जैन की इस सीमेंट फैक्ट्री पर इसके पूर्व भी नकली सीमेंट बनाने के मामले छापेमारी की कार्रवाई हो चुकी है।

 

 

छापेमारी के दौरान तोपचांची पुलिस के साथ श्री जंग रोधक सीमेंट कंपनी के फील्ड ऑफिसर कैलाश नाथ तिवारी, ऑपरेशन ऑफिसर महेश अर्जुन, इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर तुषार भोंसले मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »