CBSE रिजल्ट : 10 वीं में 99.04% स्टूडेंट उत्तीर्ण, धनबाद के सुंदरम 99.6 फीसदी लाकर जिला टॉपर बने

AJ डेस्क: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं के लाखों छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने मंगलवार दोपहर 12 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 99.04% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। अब यदि धनबाद की बात करें तो धनबाद में सीबीएसई के कुल 56 विद्यालय है। जिसके कुल 8,600 छात्र परीक्षा परिणाम के इन्तजार में थे। अब तक की मिली जानकारियों के अनुसार सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल धनबाद के छात्र सुंदरम पांडे ने 99.6 फीसदी अंक के साथ जिला टॉप किया है।

 

 

इसके साथ ही धनबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों ने 99.82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जिसमें अदिति झा और मनीष कुंडू को चार विषयों में 100 फीसदी तथा एक विषय में 99 फीसदी अंक मिला है।

 

 

 

सुंदरम पांडे

 

 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं के लाखों छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने मंगलवार दोपहर 12 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 99.04% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पास होने वाले लकड़ों के मुकाबले लड़कियों का प्रतिशत 0.35% ज्यादा रहा है।

 

 

पुरे देश की अगर बात करे तो सीबीएसई के मुताबिक 57 हजार 824 स्टूडेंट्स को 95% से ज्यादा मार्क्स मिले हैं। वहीं 2 लाख छात्रों का स्कोर 90 से 95% के बीच रहा है। 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 13 हजार 767 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 20 लाख 97 हजार 128 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है। वहीं 16 हजार 639 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी तैयार नहीं हुआ है। इनका रिजल्ट जारी करने की तारीख बाद में बताई जाएगी।

 

 

रीजन वाइज देखें तो 99.99% रिजल्ट के साथ त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर रहा है। अजमेर रीजन 99.88% रिजल्ट के साथ पांचवें और भोपाल रीजन 99.47% के साथ 9वें नंबर पर रहा है।

 

 

बता दें कि इस साल कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया था। ऐसे में इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। वहीं, रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने का भी मौका दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »