वर्चस्व की जंग : विधायक ढुल्लू और कांग्रेस समर्थकों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
AJ डेस्क: कोयला में वर्चस्व को लेकर बुधवार को बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस समर्थकों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुहदा थाना क्षेत्र के तारगा पंचायत की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। बुधवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। नेताओं के बीच चल रहे जमीन विवाद का खामियाजा कुछ लोगों को भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि 10 राउंड फायरिंग भी हुई है। मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
