खनिज पदार्थों का अवैध उत्खनन किसी हाल में नही होगा- DC
AJ डेस्क: शुक्रवार को धनबाद स्थित न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खनन संबंधी मामलों की समीक्षा, बालू घाट, ईंट भट्टे, कोयला खदानों, पत्थर खदानों इत्यादि के संचालन तथा अवैध खनन एवं उत्खनन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा वर्तमान में बालू के उत्खनन पर रोक है। लेकिन लगातार बालू के अवैध उत्खनन की सूचनाएं जिला प्रशासन को प्राप्त होती रहती हैं। इस संबंध में उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों तथा संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
जिले के सभी थानों को नियमानुसार संचालित ईंट भट्ठों की सूची उपलब्ध कराई जा रही है। नियमानुसार संचालित ईंट-भट्ठों के अलावा अवैध तरीके से जितने भी ईट भट्ठे संचालित किए जा रहे हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों तथा अंचल अधिकारियों को दिया। साथ ही दोषियों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कोयले की बंद पड़ी खदानों चालू खदानों तथा लोडिंग पॉइंट से भी अवैध रूप से माइनिंग की सूचना मिलती रहती है। साथ ही कई बार अप्रिय घटनाएं भी होती हैं। इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस पर रोक लगाने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया के अब प्रत्येक 15 से 20 दिन के अंतराल पर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की जाएगी एवं प्रक्रियाधीन तथा लंबित मामलों की निरंतर समीक्षा की जाएगी। साथ ही सभी को चालान का सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से करने का निर्देश दिया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, शहरी ने कहा कि थाना लेवल पर अवैध खनन की सूचना उपलब्ध नहीं रहना संबंधित थाना प्रभारी की लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने सभी सूचनाएं जुटाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया।
बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शहरी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी तथा अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।
