मास्क नहीं पहनने वालों पर सोमवार से गिरेगी प्रशासनिक गाज, चलेगा अभियान
AJ डेस्क: धनबाद में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने, लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने, आइसीएमआर गाइडलाइंस के अनुरूप मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुकता लाने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद संदीप सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण का फैलाव को देखते हुए सोमवार, 16 अगस्त 2021 से जिलान्तर्गत भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क-अप कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि वैसे लोग, जो भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करते नहीं पाए जाएंगे उन्हें गोविंदपुर जैप 3 स्थित कोविड सेंसीटाईजेसन कैंप में लाया जाएगा। वहाँ सर्वप्रथम उनकी कोरोना जांच की जाएगी।
उन्हें कोरोना के संदर्भ में ऑडियो वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। कैंप में 4 बजे तक रखा जायेगा। जांचोपरांत बांड पेपर समर्पित करने के बाद 4 बजे वापस छोड़ दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया इस प्रक्रिया के लिए उड़न दस्ता की दो टीमें बनाई गई है। यह टीम बस के साथ अपने रुट मैप के अनुरूप प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक सभी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाएगी। टीम में 1-4, 1-8 पुलिस बल जिसमे महिला पुलिस बल भी होगी। इसके अलावे दंडाधिकारी रहेंगे।
उन्होंने बताया गोविंदपुर जैप 3 के कैंप को सेनेटाइजेशन कैंप के रूप में चिन्हित किया गया है। कैंप में मेडिकल टीम एम्बुलेंस , प्राथमिक किट, आवश्यक दवाइया, जांच दल चिकित्सा कर्मी की व्यवस्था रहेगी।
