स्वतंत्रता दिवस : कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला होगा आत्म निर्भर- DC
AJ डेस्क: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड सहित जिले के सभी कार्यालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जहां सुबह से ही काफी उत्साह और उल्लासमय वातावरण बना हुआ है। बच्चों में समारोह को लेकर खुशी का आलम हैं। लेकिन कोरोना की वजह से उत्सव में शामिल न होने का मलाल भी उनके अंदर दिख रहा है। इसके साथ ही रविवार को गोल्फग्राउंड में सुबह 9:05 बजे उपायुक्त संदीप सिंह के द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। इस दौरान समारोह में आमजनों को शामिल होने की मनाही थी। हालाँकि जिला प्रशासन ने इसका सीधा प्रसारण की व्यवस्था वेबकास्टिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से किया है।
इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न सशस्त्र बलों के जवानों द्वारा हुए परेड का धनबाद के वरीय आरक्षी अधीक्षक संजीव कुमार के साथ निरीक्षण किया। ध्वाजारोहन के बाद उपाुयक्त ने उपस्थति लोंगों को संबोधित करते हुए देश, राज्य और समाज की प्रगति के लिए इमानदारी से काम करने का संकल्प कराया। साथ ही पिछले एक साल में जिला प्रशासन द्वारार कराए गए तमाम जनविकास की योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धि को लोगों के सामने रखा।

उपायुक्त ने अपने लगभग भाषण के दौरान कोरोना के खिलाफ जनता की भागीदारी और जिला प्रशासन की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आंशका के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा चल रही तैयारियों को लोगों के सामने रखा और कहा कि आनेवाले दिनों में जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के लिए पीएमसीएच स्थित कैथ लैब में सुपर स्पेशलाइज्ड आईसीयू का अधिष्ठापन किया जा रहा है। संक्रमित मरीज जो भुगतान के आधार पर आइसोलेशन में रहना चाहते हैं उनके लिए पेड आइसोलेशन की व्यवस्था भी की गई है। यहां मरीजों को भुगतान के आधार पर आवासन, भोजन एवं सारी चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव एवं संक्रमितों के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। आईसीएमआर एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार सेंट्रल अस्पताल धनबाद, पीएमसीएच कैथ लैब, सदर अस्पताल, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली सहित अठारह अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है। जिनमें अभी 200 बेड आक्सीजन वाले हैं। शीघ्र ही इसकी संख्या को बढाकर दो हजार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिले में साढ़े आठ लाख से उपर लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। वहीं आठ लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जल्द ही सभी का टीकाकरण किए जाने की बात कहते हुए उपायुक्त ने सभी लोगों से शांति बनाए रखते हुए इसके लिए आगे आने की अपील की।
