VIDEO- चिरकुंडा में झंडोतोलन के बाद नेता जी को पड़ा दिल का दौरा, हो गयी मौत

AJ डेस्क: किसी को कब और कहां मौत आ जाए यह कोई नहीं बता सकता। ऐसा ही मामला धनबाद के चिरकुंडा में देखने को मिला। हर वर्ष यहाँ के शहीद चौक पर ध्वजारोहण करने वाले चिरकुंडा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनवर अंसारी के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि यह 75वां स्वतंत्रता दिवस उनका आखिरी होगा और झंडा फहराते ही उनकी मौत हो जाएगी।

 

 

चिरकुंडा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनवर अंसारी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद चौक पर झंडा फहराने पहुंचे थे। समारोह को लेकर यहाँ लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इसी दौरान उन्होंने झंडारोहण किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय गान पर झंडे को सलामी भी दी। राष्ट्रीय गान जैसे ही समाप्त हुआ अनवर अंसारी वहीं पर बेहोस होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें चिरकुंडा के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनवर अंसारी एक एलआईसी अभिकर्ता भी थे।

 

VIDEO-

 

 

इनकी मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। मौत के बात पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। इधर ध्वजारोहण के दौरान अनवर अंसारी की अचानक मौत हो जाने से कांग्रेसियों में शोक की लहर है। कांग्रेसी एवं राजद के नेताओं ने इनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »