गोलमारा में पुनः रेड, इस बार पुलिस ने नहीं माइनिंग इंस्पेक्टर और CO ने जब्त किया कोयला
AJ डेस्क: धनबाद जिले में कोयले का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध कारोबारी कोयला का अवैध धंधा कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। शनिवार को ऐसे ही एक कोयला के भंडार पर प्रशासन ने छापा मारा। कार्रवाई बलियापुर थाना क्षेत्र के गोलमारा में की गई। जहाँ झाड़ियों में छुपाकर भारी पैमाने पर अवैध कोयला रखा गया था। जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है।
यह कार्रवाई धनबाद के माइनिंग इंस्पेक्टर एवं बलियापुर सीओ के नेतृत्व में की गई है। जिसमें करीब 80 टन अवैध कोयला बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात को भी डीएसपी सिंदरी और बलियापुर थाना प्रभारी ने इसी इलाके में छापामारी कर लगभग 30 टन अवैध कोयला जब्त किया था। घटना के बाद से ही अवैध कोयला कारोबारियों में हडंकप मच गया है। फिलहाल कोयले को हाईवा पर लोड कर पुलिस ले जाने की तैयारी में जुट गई है।
