भंडाफोड़ : गरीबों के हक का सरकारी चावल जब्त, जा रहा था काला बाजारी होने
AJ डेस्क: धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पीडीएस का चावल लदा एक पिकअप वैन संख्या जेएच 10 सीडी – 4115
को पुलिस ने पकड़ा है। जिसपर 20 क्विंटल चावल लदा है। बता दें कि सरकारी योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी डीलर और माफिया के कथित गठजोड़ से लगातार जारी है।
पुलिस द्वारा चालक से पूछताछ के क्रम में चालक मुन्ना, पिंटू व सोनू नामक युवक का माल बता रहा है जो झरिया की ओर से आ रहा था। पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है और चावल से संबंधित कागजात की मांग की गई है। साथ ही मामले की जानकारी एमओ को दे दी गई है। पिकअप वैन झरिया से तीसरा, बलियापुर के रास्ते इसरी, गिरिडीह जाने की फिराक में था। फिलहाल पिकअप वैन को पकड़कर तीसरा पुलिस थाना ले आयी है।
मामले को लेकर तीसरा थाना प्रभारी बालाजी राजहंस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर चावल लदा पिकअप वैन को पकड़ा गया है। चावल से संबंधित कागजातों की मांग की गई है। साथ ही इसकी सूचना पीएमओ को दे दी गई है। फिलहाल वाहन के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।
