पूर्वी चंपारण : शिवपुर गांव में पानी मे डूबकर पांच बच्चियों की मौत
AJ डेस्क: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के शिवपुर वीरता गांव में पानी में डूबकर एक साथ पांच बच्चियों की मौत हो गई है। घटना मंगलवार दोपहर की है। हादसे के बाद चारों तरफ लोगों में गम का माहौल है। बताया जा रहा है कि शिवपुर वीरता गांव की चार परिवार की पांचों बच्चियां गांव के पश्चिमी सरेह में घोंघा चुनने गई थी। इसी बीच पैर फिसलने से सभी पानी के एक बड़े गड्ढे में गिर गई।
मृत सभी बच्चियां अहिरौलिया पंचायत के वार्ड संख्या एक की है। मृतकों में कृष्णा महतो उर्फ भीखर महतो की दो पुत्री सीमा कुमारी ( चार वर्ष ) और कौशल्या कुमारी ( उम्र 10 वर्ष), अवधेश महतो की इकलौती संतान सुगी कुमारी ( 12 वर्ष), रमेश महतो की पुत्री संगीता कुमारी ( 10 वर्ष) और बद्री महतो की पुत्री शोभा कुमारी (11 वर्ष ) के नाम शामिल हैं।
रामगढ़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। सभी के परिजन गांव में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सभी बच्चियां बिना पूछे घर से निकली थी।
