आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने बम फेंका
AJ डेस्क: धनबाद के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक संतोष यादव पर शनिवार को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बम से हमला किया। अपराधियों ने सीएचपी इको रेस्टोरेंट पार्क ट्रांसफार्मर के पास घटना को अंजाम देते हुए एक के बाद एक पांच बम प्रबंधक पर फेंके लेकिन गनीमत रही की अपराधियों का एक भी बम फटा नहीं। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। घटना के दौरान वहां मौजूद बाकि कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद भाग रहे अपराधियों की तस्वीर वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना पर एएसपी मनोज स्वर्गीयारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुट गए। पुलिस ने मौके से जिंदा बम बरामद किया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को धरदबोचने की रणनीति बनाने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि अपराधी प्रबंधक संतोष यादव की गाड़ी पर बम फेंकने आए थे लेकिन गलतफहमी में अपराधियों ने प्रोजेक्ट ऑफिसर (पीओ) की गाड़ी (बोलेरो) के पास बम फेंक दिया।
