अनल ज्योति इम्पैक्ट : धनबाद में बड़े पैमाने पर हो रहा कोयला चोरी का धंधा, CID जांच में खुलासा
AJ डेस्क: “अनल ज्योति” धनबाद कोयलांचल में धड़ल्ले से हो रही अवैध कोयला के कारोबार और इस अवैध कारोबार में सक्रिय भूमिका निभाने वाले धंधेबाजों के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशित कर रहा था। रांची CID की टीम ने बड़े ही गुप्त ढंग से कोयला के अवैध धंधा और धंधेबाज के खिलाफ जांच पूरी कर अनल ज्योति के खबर पर सच्चाई का मुहर लगा दिया। अब देखना यह है कि काले हीरे की लूट में शामिल सफेदपोश से लेकर अवैध धंधेबाजों के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई होती है।
रांची CID की टीम जिसमे DY SP, SI शामिल थे, उन्होंने गुप्त रूप से धनबाद में कैम्प कर कोयलांचल में चल रहे गोरखधंधे की बारीकी से पड़ताल की। जांच करने के बाद CID टीम वापस जाकर एक विस्तृत रिपोर्ट बना अपने वरीय अधिकारियों को सौंप दिया। ततपश्चात CID ने जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दिया। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के DGP ने CID रिपोर्ट के आधार पर बोकारो DIG को जांच करने की जिम्मेवारी सौंपी है।
‘अनल ज्योति’ कोयलांचल में चल रहे काला हीरे की लूट का खुलासा लगातार किया। यही नही इस लूट में शामिल सफेदपोश और धंधेबाजों का नाम भी प्रशासन के सामने लाता रहा। कोयलांचल में सक्रिय कोयला चोरों के सिंडिकेट और उनके कार्य करने का तरीका भी छापा गया। निरसा और झरिया में खुलेआम लूट मचाने वाले सिंडिकेट के बारे में खुलासा किया जाता रहा।
अब जांच एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच होगी। यदि जांच में इसकी पुष्टि हो गयी तो हेमंत सरकार क्या सरकारी सम्पति लूट कर करोड़पति बने इन धंधेबाजों की अवैध ढंग से अर्जित सम्पति जब्त करेगी। पड़ोसी राज्य बिहार में अनेक ऐसे उदाहरण है कि भ्रष्ट लोगों की सम्पति सरकार ने जब्त कर लिया है। यदि झारखण्ड सरकार ऐसा कुछ नही करती है तो कोयला के अवैध धंधेबाज निरकुंश होकर फिर सेटिंग गेटिंग में लग जाएंगे और लूट का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।
