केंदुआडीह में ग्रामीणों के विरोध के आगे चोरों का नही चला, दो ट्रक कोयला पकड़ाया
AJ डेस्क: ग्रामीणों के लगातार विरोध किए जाने पर CISF और केंदुआ पुलिस ने अंततः दो ट्रक और चोरी का कोयला जब्त कर ही लिया। ट्रक के मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कारोबारी अभी तक कानून के चपेट में नही आया है।
केंदुआडीह थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोधर और कुस्तौर से एक एक ट्रक को पकड़ा गया है। एक जगह से लगभग 12 टन और दूसरी जगह से 22 टन कोयला जब्त करते हुए ट्रक के मालिक और चालक को अभियुक्त बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार BNR साइडिंग के समीप कोयला लोडेड ट्रक कीचड़ में फंस गया था। सुबह सुबह ग्रामीणों ने CISF और पुलिस को इसकी सूचना देकर कोयला लदा ट्रक पकड़वा दिया। पुलिस ने दो ट्रक, एक क्रेन और चालीस टन से अधिक कोयला जब्त किया है। समाचार लिखे जाने तक अवैध कारोबारी के नाम का खुलासा नही हो पाया है।
