गोबिंदपुर के जय लक्ष्मी डिपो से 3700 टन कोयला जब्त, खनन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
AJ डेस्क: कोयलांचल के लगभग हर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे कोयला के अवैध कारोबार के बीच खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से गोबिंदपुर के जंगलपुर स्थित जय लक्ष्मी डिपो में छापामारी कर बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कारोबार का खुलासा किया। रेड टीम ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का 37 सौ टन कोयला जब्त किया है।
क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अमर पांडे ने बताया कि उपायुक्त और एसएसपी के निर्देश पर खनन विभाग और गोबिंदपुर पुलिस की एक टीम बनी। इस टीम ने संयुक्त रुप से डिपो में छापामारी किया। वहां भंडारण किये गए कोयला और व्यापार से सम्बंधित कागजातों की मांग की गई लेकिन डिपो संचालक के द्वारा कागजात उपलब्ध नही कराया जा सका।
पुलिस उपाधीक्षक श्री पांडे ने बताया कि हर पहलू की जांच करने के पश्चात खान निरीक्षक दिलीप कुमार के लिखित शिकायत के आधार पर गोबिंदपुर थाना में गोविंद प्रसाद दुदानी, रेणु दुदानी व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। श्री पांडे ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।
