जमशेदपुर के बोड़ाम मे पेड़ से लटका मिला युवक और युवती का शव
AJ डेस्क: जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित लावजोड़ा गांव के युवक जयदेव महतो (20) और नाबालिग श्यामली गोराई (17) की लाश शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकती मिली। दोनों का शव रस्सी के सहारे पेड़ पर लटक रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। मौके सो एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों द्वारा आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है कि सुसाइड नोट दोनों ही लिखा है या नहीं।
इधर, ग्रामीण इसे हत्या भी बता रहे हैं। दोनों के पैर जमीन काे छू रहे थे। इस कारण ग्रामीण इसे हत्या मान रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मसले पर बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया- प्रेम प्रसंग में दोनों ने फांसी लगा आत्महत्या की है। दोनों लावजोड़ा गांव के रहने वाले थे। उनके आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
