अर्ली चाइल्ड हुड केयर एजुकेशन के छात्राओं ने लहराया परचम
AJ डेस्क: बोकारो के सेक्टर- 3 बी, इग्नू भवन में NIOS के द्वारा नई शिक्षा नीति के तत्वाधान में अर्ली चाइल्ड हुड केयर एजुकेशन के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमे सेक्टर- 3 के NIOS केंद्र के बच्चो का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे रूबी कुमारी को 90 प्रतिशत, सुजाता कुमारी 87 फीसदी, सुलेखा कुमारी 84.66 प्रतिशत, कंचन शर्मा 78.66 और नीलेश किस्कु को 77.66 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है।
बोकारो में एक मात्र अर्ली चाइल्ड हुड केअर एजुकेशन केंद्र है। जँहा हर तबके के बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। यहाँ नई शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा दी जाती है। भारत सरकार के अनुसार 2022 से ही इस कोर्स को नर्सरी से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने या आँगन बाड़ी केंद्र में भर्ती के लिए इसकी पढ़ाई अनिवार्य हो जायेगी।
2021-2022 सत्र के नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। नामांकन के लिए सेक्टर- 3 बी, इग्नू भवन अध्यन केंद्र में आ कर ले सकते है। यहाँ शिक्षा नीति के तहत शिक्षा प्रदान किया जा रहा है, जो छात्रों के भविष्य को और उज्जवल बनाता है। इस कोर्स के लिए सीटें सीमित है।
