सुरक्षा कानून की मांग : पत्रकारों ने प्रतिकार रैली निकाला
AJ डेस्क: पत्रकार सुरक्षा कानुन प्रदेश मे लागु किया जाऐ, पत्रकारो की सुरक्षा सुनिशचित हो, पत्रकारो पर दर्ज झुठे मामले को वापस लिया जाये तथा पत्रकार हमला कांड की अबिलम्ब उजागर करने की मांग को लेकर गुरूवार को पत्रकारो ने धनबाद में प्रतिकार रैली निकाला।
रैली कोयलाचंल संवाददाता संघ, प्रेस क्लब झरिया तथा प्रेस क्लब कतरास के नेतृत्व मे शालिमार (जोरापोखर) से निकाला गया था। जिसमे सैकड़ो पत्रकार शामिल थे। शालिमार से निकाली गयी प्रतिकार रैली झरिया सहित अन्य इलाको का भ्रमण करते हुऐ चिलड्रेन पार्क पहुँची। जहां राष्ट्रपिता महत्मा गॉधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण के साथ रैली समाप्त हुआ।
मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान, कोयलाचंल संवाददाता संघ के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी तथा झरिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष बंटी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड प्रदेश मे पत्रकारो के ऊपर उत्पीड़न की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए हेमंत सोरेन की सरकार अविलंब प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानुन लागु करे। उन्होंने कहा कि बिहार ऑबजर्बर के संम्पादक गणेश मिश्रा के साथ हुई सड़क दुर्घटना मामला का अभी तक पुलिस ने उदभेदन नहीं किया है। पुलिस अविलंब इस मामले का उद्भेदन कर साजिशकर्ता को बेनकाब करे। अन्यथा पत्रकार समाज आन्दोलन करने पर बिवश होगा।
उन्होंने कहा कि पत्रकार कलम के सिपाही होते है। वे आन्दोलन करने के लिए नही बने है। लेकिन जब पत्रकारो के मान सम्मान को ठेस लगता है तो उन्हे आन्दोलन करने पर बिवश होना पडता है। प्रतिकार रैली में प्रेस क्लब के सचिव अजय तिवारी, सह कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान, सोहन कुमार विश्वकर्मा, अब्दुल हमीद, बिशवजीत चटर्जी, बंटी सिन्हा, सहदेव रजक, अजय साव, शंभु सर सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।
