पंजाब में सियासी संकट : कैप्टन अमरिंदर CM और कांग्रेस से दे सकते हैं इस्तीफा
AJ डेस्क: पंजाब में जारी सियासी संकट के बीच बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह राजभवन पहुंच चुके हैं, इस्तीफा देने के बाद वो प्रेस कांफ्रेंस करने वाले है, अब सबकी निगाह इस बात पर टिकी है कि वो क्या कुछ कहते हैं। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि वो सीएलपी की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि वो राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा देने के बाद राजभवन के गेट पर ही प्रेस से रूबरू होंगे।
अमरिंदर के बेटे रनिंदर सिंह का खास ट्वीट-
कैप्टन अमरिंदर के बेटे रनिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि वो अपने पिता के साथ राजभवन जा रहे हैं और अब वो परिवार के मुखिया के तौर अपनी भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि वो बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं वो अपने पिता के साथ राजभवन जा रहे हैं।
इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रेस सचिव ने ट्वीट कर कहा कि अगर कोई धोखा दे तो बदला लेने का भी अधिकार है। अमरिंदर सिंह अपने फार्म हाउस से सीएम हाउस पहुंच गए हैं और कुछ देर बाद वह फैसला लेंगे। माना जा रहा है कि वह पांच बजे होने वाली बैठक से पहले ही वह सीएम पद के साथ-साथ कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं सिद्धू गुट का दावा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से आलाकमान ने इस्तीफा मांगा है।
छोड़ दूंगा कांग्रेस- कैप्टन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आलाकमान को कहा है कि वो अपमानित होकर कांग्रेस में नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें सीएम पद से हटाया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे और कांग्रेस छोड़ देंगे। वहीं सिद्धू समर्थकों का दावा है कि आलाकमान नए नाम पर अंतिम फैसला लेगा। सूत्रों की मानें तो कैप्टन ने आलाकमान से कहा है कि वो इस माहौल में काम नहीं कर सकते हैं।
ये नाम हैं रेस में शामिल-
कैप्टन अमरिंदर सिंह यदि इस्तीफा देते हैं तो सीएम की रेस में तीन नाम बताए जा रहे हैं, जिनमें पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा, सुनील जाखड़ और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब में विधायक दल की बैठक में नए नेता को चुनने का निर्देश दिया गया है। पंजाब के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा, ‘मैं कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक के लिए पंजाब जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि कौन-कौन हिस्सा लेगा, लेकिन यह कांग्रेस विधायक दल की बैठक है। कोई हड़बड़ी नहीं है, सब ठीक है।’
