कलयुगी पिता अपनी ही बेटी का अपहरण कर उसे बेचना चाह रहा

AJ डेस्क: पिता द्वारा ही अपनी एक नाबालिक बेटी का जबरन अपहरण कर बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले को लेकर नाबालिक युवती ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है की पूर्व में भी मेरे पिता द्वारा जबरन मुझे उठा कर दिल्ली ले जाकर बेचने का प्रयास किया गया था, जिसका मैंने विरोध किया और किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी और जोरापोखर थाना पहुंच कर मामले में शिकायत दर्ज कराया था। इसके बाद बुधवार को एक बार पुनः उसके पिता द्वारा उसके अपहरण का प्रयास किया गया है। मामला धनबाद के झरिया स्थित जोरापोखर थाना क्षेत्र का है।

 

 

पीड़िता ने बताया कि उस समय थाना में क्षेत्र के एक दबंग नेता के इशारे पर समझौता हुआ था कि नाबालिग दिल्ली नही जाएगी। यही अपनी बड़ी मम्मी और बड़े पापा के पास रहेगी। लेकिन आज पुन: मेरे पापा के साथ लगभग 7 से 8 की संख्या में बिहार से लोग डिगवाडीह पहुंचे और मुझे जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे। जिसका मैंने और मेरी बड़ी मम्मी और दादी ने विरोध किया तो युवकों ने बड़ी मम्मी और दादी के साथ मारपीट कर जबरदस्ती मुझे ले जाने का प्रयास करने लगे।

 

 

हल्ला-हंगामा सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए, तब जाकर वह लोग माने। इसके बाद 100 नम्बर पर डायल कर घटना की सुचना जोड़ापोखर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस 3 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पीड़िता के चाचा ने बताया कि मेरा भाई इसकी मां के साथ मारपीट किया करता था। जिसके कारण उन दोनों का डायवोर्स हो गया और लड़की मेरे यहां रहने लगी।

 

 

एक सप्ताह पूर्व इन लोगों ने इसे जबरन उठाकर ले जाकर शायद बेचने का प्रयास कर रहे थे। जिसका समझौता जोरापोखर थाना में हुआ था। आज पुन: उस बच्ची को उठाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो हम लोग के साथ मारपीट किया गया। जिसकी सूचना थाना को दी गई है और थाना तत्काल तीन लोगों को उठाकर ले गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »