बमों का धमाका : बरवा अड्डा में वाहन के शो रूम पर बाइक सवारों ने फेंका बम
AJ डेस्क: कोयलांचल धनबाद सोमवार को एक बार फिर बम के धमाकों से दहल उठा। इस बार बमबाजी किसी कोयला खदान में नहीं, बल्कि कार के शोरूम पर किया गया है। जिससे वहाँ खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे अमन सिंह गिरोह का हाथ है। घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित ‘किया शोरूम’ की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के जानेमाने उद्योगपति सह ‘जूही किया शोरूम’ के संचालक दीपक सावरियां के शोरूम पर आज सुबह गरीब 11:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने बम से हमला कर फरार हो गए। इस बमबाजी में शोरूम में खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। वारदात की सूचना पर तत्काल एएसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अमर कुमार पण्डे, बरवाअड्डा व गोविंदपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि शोरूम के मालिक दीपक सावरियां को उनके व्हाट्सएप नंबर पर कुछ दिन पूर्व कुख्यात अमन सिंह गिरोह की तरह से रंगदारी को लेकर एक धमकी भरा मैसेज और कॉल आया था। जिसमें कहा गया था कि यदि उन्होंने रंगदारी नहीं दी तो उन्हें इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे। इस वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि इस घटना को अमन सिंह गिरोह को गुंडों ने ही अंजाम दिया होगा।
