वाहन ऑनर्स ने कोयला भवन के समक्ष किया अर्धनग्न प्रदर्शन

AJ डेस्क: कोयलांचल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले लोगों ने सोमवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष अर्धनग्न प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन वाहन ऑनर्स के साथ सौतेला और मनमाना व्यवहार कर रही है। प्रबंधन ने निजी गाड़ियों को भाड़े पर लेने के लिए ओपन टेंडर किया है। जिसके खिलाफ में वह लोग विरोध जता रहे हैं।

 

 

एसोसिएशन का आरोप है कि बीसीसीएल ने उनकी सिक्योरिटी डिपाजिट की रकम को भी रोक कर रखा हुआ है। जिससे कई वाहन मालिकों के सामने रोजी रोजगार और भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में बीसीसीएल को बार-बार आगाह करने के बावजूद वाहन ऑनर्स की समस्याओं पर ध्यान नहीं दें रहे हैं। जिससे त्रस्त होकर वह लोग विरोध जता रहे हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि अर्धनग्न प्रदर्शन करने के बाद भी अगर बीसीसीएल प्रबंधन उनकी मांगों के प्रति सचेत नहीं होती है, तो वह लोग आने वाले समय में सामूहिक आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जवाबदेही बीसीसीएल प्रबंधन की होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »