कतरास के केजरीवाल आउटसोर्सिंग में दो पक्ष भिड़े, कई जख्मी तो कुछ हिरासत में
AJ डेस्क: धनबाद के कतरास स्थित चैतूडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर शनिवार को दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोगों को आंशिक रूप से चोट आईं है।
दोनों पक्षों में हुई भिड़ंत से कुछ समय के लिए मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। एक पक्ष बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो तथा दूसरा पक्ष कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक बताए जा रहे हैं। भिड़ंत की सूचना पर कतरास थानेदार रास बिहारी लाल सहित रामकनाली ओपी और गजलीटांड ओपी की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मौके पर उत्पात मचा रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मौके पर तनाव व्याप्त है।
