पटेल जयंती : देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया सरदार वल्लभ ने- दीपक
AJ डेस्क: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर धनबाद में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पटेल चाैक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस माैके पर स्थानीय सांसद पीएन सिंह, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, राज सिन्हा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटेल समिति के अध्यक्ष राजू कुमार सिंह और संचालन मुकेश पांडे के द्वारा किया गया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। हम सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत है। सांसद पीएन सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने सभी को एकजुट कर देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई। धनबाद विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। मैं विगत 14 वर्षों से यहाँ होने वाले कार्यक्रम में आ रहा हूं। मैंने प्रण लिया था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा का निर्माण सह सौंदर्यकरण करवाऊंगा और आज मेरा प्रण पूर्ण हुआ।


पटेल जी का प्रतिमा का अनावरण सह जयंती में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांडू के विधायक जयप्रकाश पटेल ,भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप बर्मा, भाजपा धनबाद प्रभारी अभय सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह, अजय त्रिवेदी, संजय झा, निर्मल प्रधान, नरेन्द्र त्रिवेदी, कुमार कौशल, सुनील पांडे, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, राजाराम दत्ता, मिल्टन पार्थ सारथी, आल्हा पाल, कपूर, दिलीप सिन्हा, इंदरजीत सिंह, सतीश राय, सुमन सिंह, मुन्ना सिंह, विकास सॉ, कल्लू सॉ, प्रियरंजन, राकेश कुमार, धीरज सिंह, संजीव अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, श्यामल दा, पिंटू सिंह, अशोक सिंह, उचित महतो, किरण सिंह, संजय सिंह, असमिति कांत सिंह, रुनकी गुप्ता, उमेश सिंह, संतोष सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र त्रिवेदी ने किया।
