टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिवीजन ने शंकर नेत्रालय संग मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया

AJ डेस्क: अपनी सामुदायिक सेवा पहल के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिवीजन ने शंकर नेत्रालय के सहयोग से पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बंस्कापुरिया, भेलIटांड में समुदाय के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और डॉ श्याम किशोर कांत, सिविल सर्जन, धनबाद विशिष्ट अतिथि थे।

 

 

इस वर्ष शिविर दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, स्क्रीनिंग चरण 20 नवंबर, 2021 से 23 नवंबर, 2021 तक और सर्जरी चरण 24 नवंबर, 2021 से 28 नवंबर, 2021 तक चलेगा। नेत्र चिकित्सा के लिए विख्यात शंकर नेत्रालय के सहयोग से टाटा स्टील हर साल अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत अपने संचालन क्षेत्रों में मोतियाबिंद शिविर आयोजित करती है। पिछले 6 वर्षों में 5059 से अधिक लोगों की जांच की गई है और इस पहल के माध्यम से क्षेत्र में कुल 1702 मरीज लाभान्वित हुए हैं।

 

 

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के गांवों में मोतियाबिंद से पीड़ित वृद्ध लोगों तक पहुंचना था। मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट (एमईएसयू) के माध्यम से मरीजों को प्रदान की जाने वाली स्क्रीनिंग और ऑपरेशन की सुविधा पूरी तरह से निः शुल्क है। एमईएसयू को आईआईटी, मद्रास के सहयोग से शंकर नेत्रालय, चेन्नई द्वारा विकसित किया गया है। तमिलनाडु में इस पहल की सफलता के बाद शंकर नेत्रालय ने टाटा ट्रस्ट के सहयोग और टाटा स्टील के लॉजिस्टिक व बुनयादी समर्थन के साथ इसे झारखंड में लागू किया।

 

 

इस अवसर पर मयंक शेखर, चीफ जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, डॉ आलोक, चीफ मेडिकल ऑफिसर, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, डॉ रेखा सिंह, सीनियर कंसल्टेंट (टीसीएच), झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, संजीव ठाकुर, हेड, सिजुआ कोलियरी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, जी एफ तारापोरवाला, हेड, भेलाटांड कोल प्रीपरेशन प्लांट, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, राजेश कुमार, यूनिट हेड, टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया डिवीजन समेत टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन भी अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »