CID को मिला ऑडियो क्लिप, पुलिस महकमा में भूचाल की संभावना, मामला सिमडेगा का, सुनें ऑडियो

AJ डेस्क: छतीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गए जेवरात की झारखण्ड के सिमडेगा में हुई बरामदगी प्रकरण नित नए उलझनें खड़ा कर रहा है। इस मामले में सिमडेगा जिला के बांसजोर थाना के प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जेवरात बरामदगी प्रकरण जब विवादों में घिरने लगा तो इस मामले की जांच CID को सौंप दी गयी। गिरफ्तार थाना प्रभारी के परिजनों ने CID को ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराया है, परिजनों का दावा है कि इस ऑडियो क्लिप में सिमडेगा SP शम्स तबरेज की आवाज है। CID ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच करवा रही है। “अनल ज्योति” के पास भी वह ऑडियो क्लिप उपलब्ध है। जो हम अपने सुधि पाठकों के सामने रख रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »