गोबिंदपुर : लूट की नीयत से टैंकर चालक की हत्या, चार गिरफ्तार, हथियार व बाइक जब्त
AJ डेस्क: नेशनल हाईवे पर गैस टैंकर के चालक अनवर अब्दुल शेख की गोली मारकर हत्या करने वाले चार अपराधियों को गोबिंदपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार, हत्या में प्रयुक्त बाइक और मृतक चालक से लुटे गए सामान भी बरामद किया है।
23 नवम्बर को गोबिंदपुर के फुफवा डीह के समीप नेशनल हाईवे पर गैस टैंकर के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे ने गोबिंदपुर थाना प्रभारी के साथ एक टीम का गठन कर हत्यारों का सुराग ढूंढना शुरू किया। पुलिस की विशेष टीम ने चालक हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे लगातार टीम को निर्देशित करते रहे।
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि DY SP अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम ने वशीर अंसारी-जंगलपुर, ताहिर अंसारी-नीचे टोला मांझी कुली, अरमान अंसारी और अब्दुल रशीद-दोनों मुर्गाबनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने अपने दो अन्य साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है। एसएसपी ने बताया कि लूट के उद्देश्य से इन अपराधियों ने टैंकर चालक की हत्या की थी।
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इन अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो कारतूस, हत्या में प्रयुक्त एक बाइक, एक बुलेट मोटर साईकिल मिला ही है। साथ मे मृतक चालक का मोबाइल, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी इन अपराधियों के पास से बरामद हुआ है। अपराधियों के द्वारा हत्या की योजना जिस मोबाइल से बनाई जा रही थी, वह तीनो मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार वशीर अंसारी और अब्दुल रशीद पर पूर्व में भी गोबिंदपुर और बरवा अड्डा थाना में आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं।
