नन्हे हत्याकांड : पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी, प्रिंस के 7 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार भी जब्त
AJ डेस्क: गैंगस्टर की धरती वासेपुर में घटित नन्हे हत्याकांड और उसके बाद प्रिंस खान के द्वारा वीडियो वायरल कर हत्या की जिम्मेवारी लेने, धमकाने और खुद को डॉन साबित करने के प्रयास को धनबाद पुलिस ने बड़े ही गम्भीरता से लिया है। धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रिंस खान के 7 गुर्गों को हथियार के साथ दबोचा गया है। पहले ही प्रिंस की माँ और दो अन्य जेल भेजे जा चुके हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आज बताया कि नन्हे हत्याकांड और वासेपुर में सक्रिय गैंगस्टर से जुड़े हर शख्स की गहनता के साथ पड़ताल की जा रही है। गैंग्स के गुर्गों और उनसे सम्बन्ध रखने वालों को चिन्हित कर उनकी कुंडली खंगाली जा रही है। यूं मान लें कि इस बार धनबाद पुलिस एसएसपी के नेतृत्व व रणनीति के तहत गैंग्स को ठंढा करने पर तूल चुकी है। रणनीति के अनुसार पुलिस हर एंगल पर काम करते हुए अपना जाल बिछा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आज तड़के 4 बजे ही ऑफिसर कॉलोनी स्थित प्रिंस खान के फार्म हाउस में छापेमारी की गई। वहां से प्रिंस के गुर्गे राशिद हसन, डिक्की अंसारी, आजाद आलम,अरशद खान, शाहबाज आलम, सद्दाम कुरैशी और अनवर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो पिस्टल, 6 गोली, 8 बम, 8 मोबाइल और एक बाइक जब्त किया गया है। इसके पहले भी पुलिस ने प्रिंस खान के घर से 6 बम और कई हथियार बरामद किया था। एसएसपी ने बताया कि अभी भी अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
