{VIDEO} गौ तस्करों का कारनामा कैमरे में हुआ कैद, वायरल वीडियो झरिया का होने की चर्चा
AJ डेस्क: रात के अंधेरे में, सड़क पर सन्नाटा छाया हुआ है। मुख्य सड़क पर तेजी से एक पिकअप वैन आकर रुकता है। टारगेट पहले से फिक्स है। पहले तो वाहन में कोई नजर ही नही आता लेकिन जैसे ही वाहन रुकती है। धड़ाधड़ चार पांच युवक उतरते हैं और फिक्स टारगेट पर ऑपरेशन शुरू कर देते हैं।
पिकअप वैन में पहले से ही तीन चार गौ वंश को लेटा कर रखा गया है। बड़े ही निर्दयता के साथ पुनः एक गौ को जबरन खींचकर वाहन में लोड कर तस्कर फरार हो जाते हैं। सारा काम बड़े ही तेजी से किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि गिरोह के सदस्य दिन में घुम घुम कर लावारिस गौ वंश की तलाश करते हैं और फिर रात के अंधेरे में सड़क पर सन्नाटा छा जाने के बाद गिरोह के सदस्य घिनौना कार्य करने निकल जाते हैं।
VIDEO-
ऐसा ही एक वाक्या CCTV कैमरा में कैद हो जाता है। CCTV का फुटेज वायरल हो गया है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो झरिया का है। अब पुलिस ही मामले की जांच कर खुलासा कर सकती है।
