गोफ में मस्जिद का मीनार जमीदोज होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत

AJ डेस्क: धनबाद के सिजुआ स्थित 22/12 बस्ती में बुधवार की देर शाम जोरदार आवाज के साथ धरती फट गई। वहां बने गोफ में जामा मस्जिद का मीनार और मस्जिद का सारा सामान जमीदोज हो गया। बस्ती में अफरा तफरी के साथ तनाव का माहौल है। हालांकि कोयला कम्पनी BCCL इस क्षेत्र को पहले से ही डेंजर जोन घोषित किए हुए है। भू धसान के दस मिनट पहले ही सैकड़ों की संख्या में लोग नमाज पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकले थे।
बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र के 22/12 बस्ती में बुधवार की शाम में अचानक जोरदार विस्फोट के साथ गोफ बन गया और उसी गोफ में मस्जिद का एक मीनार जमीदोज हो गया। साथ ही लोग जहाँ नमाज पढ़ते हैं, वह हिस्सा भी गोफ में समा गया।मस्जिद का ढेर सारा सामान, उपकरण भी गोफ में जमीदोज हो गया।मस्जिद का पिछला हिस्सा ही बचा है, उसमे भी कई जगह दरार पड़ गए हैं।
मस्जिद में बने गोफ और गोफ में मीनार के जमीदोज हो जाने के बाद भयभीत बस्ती वाले अपने घरों में जाने से डर रहे हैं। बस्ती वालों के बीच बी सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच लोगों को समझ बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। उधर बीसीसीएल प्रबंधन ने भू धसान वाले क्षेत्र को बांस बल्ली से घेरवा दिया है।